लखनऊ : माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को मुफ्त वाई-फाई साथ जल्द शुरू होगी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
एडेड स्कूलों में भी वाई-फाई
जासं, लखनऊ: सरकारी सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूलों में भी विद्यार्थियों को निश्शुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह घोषणा डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने की। वह नगर निगम के त्रिलोक नाथ हाल में उप्र प्रधानाचार्य परिषद के 40वें अधिवेशन एवं शैक्षिक गोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।1उन्होंने कहा कि माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग एक हफ्ते में काम करने लगेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्राचार्यो की वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा। शिक्षकों को सेवानिवृत्त के दिन ही जीपीएफ व पेंशन सहित समस्त देयकों का भुगतान किया जाएगा। जो भी डीआइओएस इसमें लापरवाही बरतेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।