स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे नवोदय विद्यालय के छात्र, शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया
टेवा : जवाहर नवोदय विद्यालय टेंवा में सैमसंग की ओर से मुफ्त स्मार्ट क्लास की सुविधा मुहैया कराने के लिए व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने इसका शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल गेम फेडरेशन आफ इंडिया की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।
सैमसंग की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू करने के लिए आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि छात्र बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसके लिए उन्हें स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जा रही है। यह एक अच्छी पहल है, इससे छात्र नई-नई जानकारियों से अपडेट हो पाएंगे। उन्होंने छात्रों से कहा कि सूरज की तरह चमकना है तो सूरज की तरह जलना भी होगा। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दें। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने जिलाधिकारी के सम्मान में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्राचार्य ओएन त्रिपाठी ने डीएम को विद्यालय में छात्रों की ओर से प्रतिदिन की जाने वाले गतिविधियों की जानकारी दी