महराजगंज : सरकारी विद्यालयों में बच्चों को भेजें अभिभावक
महराजगंज: स्थानीय कस्बा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार की दोपहर खंड शिक्षाधिकारी नौतनवा संतोष शुक्ल ने 205 बच्चों को स्वेटर वितरित किया। स्वेटर वितरण के दौरान उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए बीइओ ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने पर प्रदेश सरकार विशेष ध्यान दे रही है। अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ने के लिए भेजें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्राथमिक विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में कान्वेंट विद्यालय को भी मात देंगे। इस दौरान बरगदवा के ग्राम प्रधान पप्पू पांडेय, बाबूनंदन शर्मा, मनौअर अली, वीरेंद्र बहादुर यादव, मान¨सह, तौसीफ अहमद, रूपनारायण प्रसाद, दुर्गेश कुमार भारती, जितेंद्र गिरी, शिरोमणि शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।