लखनऊ : विज्ञान में पूछे गए बाहर के सवाल, नकल करते धरे गए पांच परीक्षार्थी
मंडल के 45,641 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
जासं, लखनऊ : सख्ती के चलते यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की तादात में लगातार इजाफा होता जा रहा है। मंगलवार को हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा से मंडल के 45641 विद्यार्थियों ने किनारा कर लिया। इसमें सर्वाधिक हरदोई जिले से 22502 छात्र-छात्रएं हैं। हरदोई में हाईस्कूल विज्ञान से लगभग 78 हजार विद्यार्थियों का पंजीयन था। इसमें से करीब 56 हजार ने परीक्षा दी। राजधानी लखनऊ में 4611 छात्र-छात्रओं ने विज्ञान की परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह रायबरेली में 4236, सीतापुर में 4839, उन्नाव में 4348 और लखीमपुर खीरी में 5106 छात्र अनुपस्थित रहे।
आंकड़े जुटाने में अब भी देरी : जिलास्तर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से गठित टीमें समय से आंकड़े नहीं जुटा पा रही हैं। परीक्षार्थियों की उपस्थिति जानने के लिए मंडलीय कंट्रोल रूम को चार-पांच घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। मंगलवार को राजधानी में पहली पाली की परीक्षा का आंकड़ा दोपहर साढ़े तीन बजे तक एकत्र हुआ। इसके बाद सूचना मंडलीय अधिकारियों को दी गई।
जासं, लखनऊ : की परीक्षा में हंिदूी में गलत सवाल पूछे जाने के बाद अब हाईस्कूल के विज्ञान के प्रश्नपत्र में कोर्स से बाहर के सवाल पूछ लिए गए। कोर्स से बाहर के पूछे गए तीनों सवाल एक-एक नंबर के थे। काफी देर माथापच्ची करने के बाद विद्यार्थियों ने यह प्रश्न छोड़ दिए। अंग्रेजी माध्यम के प्रश्नपत्र के दो सेट में अलग-अलग तीन सवाल कोर्स से बाहर के पूछे गए हैं। फिलहाल विद्यार्थियों ने एक-एक नंबर के इन तीन सवालों के औसत अंक देने की मांग की है। 1हाईस्कूल विज्ञान के प्रश्नपत्र सेट नंबर 824आईडब्ल्यू के सवाल नंबर पांच के खंड सी में पूछा गया कि माइक्रो कॉस्मिक सॉल्ट का फॉमरूला क्या है? शिक्षक टीपी सिंह चड्ढ़ा ने बताया कि यह कोर्स में शामिल नहीं है। इसी तरह प्रश्नपत्र के सेट नंबर 824आईयू के सवाल नंबर सात के सेक्शन तीन में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को फेरिक क्लोराइड के सॉल्यूशन में पास करते हैं तो यह परिणाम निकलता है। वहीं प्रश्न सात के विकल्प में पूछे गए सवाल के खंड संख्या पांच में प्लास्टर आफ पेरिस और जिप्सम से कौन सी रासायनिक क्रिया होती है। फिलहाल विद्यार्थी परेशान हैं कि उन्हें कोर्स के बाहर के सवालों के अंक मिल पाएंगे या नहीं। अब वह इसे लेकर में आपत्ति भी दर्ज करवाएंगे।जासं, लखनऊ : की परीक्षा में मंगलवार को लखनऊ मंडल में पांच परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है, लेकिन विभाग मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में भी जुटा है। पहली पाली में हाईस्कूल विज्ञान का पेपर था। सचल दलों की निगरानी में पांच परीक्षार्थी रंगे हाथ पकड़ लिए गए। इनमें सीतापुर की दो छात्रएं, रायबरेली की एक छात्र और उन्नाव व हरदोई का एक-एक छात्र है। मंडलीय कंट्रोल रूम प्रभारी डाली भटनागर ने बताया कि परीक्षार्थियों पर विभाग की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। 1उन्नाव में 11 परीक्षार्थी पकड़े गए : मंडल में अब तक 30 नकलची पकड़े गए हैं। इसमें सर्वाधिक 11 उन्नाव के हैं। सीतापुर का मंडल में दूसरा नंबर है। वहां 10 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया है। हरदोई में आठ व रायबरेली में एक नकलची पकड़े जा चुके हैं। 1पकड़ा गया परीक्षार्थी, नहीं दी सूचना : दो दिन पहले राजधानी के दुर्गा मां बाल गोविंद इंटर कॉलेज में एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया था, लेकिन जिम्मेदारों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी। कंट्रोल रूम में नकलची का ब्योरा दर्ज है।’>>हाईस्कूल में विज्ञान में अंग्रेजी माध्यम के प्रश्नपत्र में तीन सवाल बाहर से आए1’>>बाहर के पूछे गए तीनों सवाल एक-एक नंबर के थे, औसत अंक देने की मांग