सिद्धार्थनगर : शिक्षकों की आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए प्रेरित किया गया, गुणवत्ता संवर्धन के लिए मिली जानकारी
सिद्धार्थनगर : विकास क्षेत्र के न्याय पंचायत परसा के शिक्षकों की आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
गुरुवार को संपन्न कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र ने शिक्षकों को बताया कि विद्यालयों में प्रतिदिन समय से पूर्व शिक्षकों की उपस्थिति हो, प्रार्थनासभा में किए जाने वाले क्रिया कलाप, साफ सफाई, समूहवार बच्चों की बैठक व्यवस्था, नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति, टीएलएम का उपयोग, छात्रों का ठहराव, विषयगत न्यूनतम अधिगम स्तर पर व्यापक चर्चा हो। सह समन्वयक शैलेन्द्र मिश्र, अंशुमान ¨सह, सुरेन्द्र चौधरी, प्रथम संस्था के समन्यवक अनिल त्रिपाठी, अनुराधा चौधरी, केशव मणि, अब्दुल कयूम, छाया रानी, ¨वदा, पूनम मिश्र,अमित श्रीवास्तव, शमसुल हक, मो. मोबीन आदि उपस्थित रहे।