महराजगंज : इंसेफ्लाइटिस से बचाव की तैयार करें कारगर रणनीति - कमिश्नर
आनंदनगर, महराजगंज : फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय फरेंदा बुजुर्ग में जेई व एईएस की रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कमिश्नर गोरखपुर अनिल कुमार ने अभियान की प्रगति के बावत जिम्मेदारों से जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय के बच्चों से साफ सफाई से संबंधित विभिन्न सवाल भी पूछे। कमिश्नर ने कहा कि जेई से बचाव के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। बीमारी से बचाव के लिए मच्छरों की रोकथाम, साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की विशेष आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जेई व एईएस की रोकथाम के लिए आबादी क्षेत्र से सूअरबाड़ों को हटाया जाएगा। साथ ही गंबूजिया मछली का पालन किया जाए। विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को इससे बचाव की जानकारी दी जाए साथ ही शनिवार को नो बैग डे के दिन बच्चों को जागरूक करें। उन्होंने कक्षा सात के मोहम्मद रफीक से साफ सफाई के बारे में पूछा। वहीं कक्षा छह की नंदनी से इंसेफेलाइटिस से बचाव के तरीके के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीणों को साफ सफाई के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से वाल पें¨टग कराई जाए। विद्यालय पर अधिकारियों के नंबर लिखवाए जाए। पोस्टर लगाकर सफाई अभियान के प्रति जागरूक किया जाए। कार्यक्रम के दौरान डीएम वीरेंद्र कुमार ¨सह, सीएमओ क्षमाशंकर पांडेय, सीडीओ राम ¨सहासन ¨सह प्रेम, डीपीआरओ नित्यानंद, एसडीएम राधेश्याम बहादुर ¨सह, सीओ गौरव कुमार त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार, प्रदीप पांडेय, विजय बहादुर, गुलाब पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मंडलीय बैठक में नियमित फा¨गग कराने का निर्देश
आनंदनगर, महराजगंज : फरेंदा के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में शनिवार को कमिश्नर अनिल कुमार ने गोरखपुर मंडल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली । जिसमें महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया व गोरखपुर के सीएमओ, एसीएमओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कमिश्नर ने कहा कि मच्छर से निजात दिलाने के लिए फा¨गग कराई जाए। आवश्यकता के अनुसार फा¨गग मशीन की खरीद की जाए। पेयजल के लिए गहरे हैंडपंप लगवाए जाए। साथ ही उच्च स्तरीय हैंडपंप में क्लोरिन की गोलियां डलवाई जाए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डीडी पंचायत अनुपस्थित रहे। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। बैठक में अपर निदेशक पुष्कर आनंद, मंडली कोआर्डिनेटर डा. डीके श्रीवास्तव, सीएमएस आरबी राम, डा. बीके श्रीवास्तव, डा. हीरालाल उपस्थित रहे।