मैनपुरी : कैमरे की निगरानी में खोले जाएंगे प्रश्न पत्र, बोर्ड परीक्षा में इस बार प्रशासन कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहता
मैनपुरी: बोर्ड परीक्षा में इस बार प्रशासन कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहता है। इसके लिए बोर्ड परीक्षा प्रश्नपत्रों की भी पूरी निगरानी की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की मौजूदगी में प्रश्न पत्र खोले जाएंगे। इतना ही नहीं इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जिस विषय का प्रश्नपत्र खोला जाएगा, उसे निकालने के बाद फिर से अलमारी पर सील लगा दी जाएगी। जिसे दोबारा केंद्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के बाद ही खोला जाएगा। इसके पीछे शासन की मंशा पेपर लीक होने पर रोक लगाने की है। वीडियोग्राफी की सीडी भी रोजाना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी। डीआइओएस गंगा ¨सह राजपूत ने बताया कि किसी भी हाल में कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी। सभी केंद्र व्यवस्थापक बोर्ड के निर्देशों के अनुसार ही कार्य करें।