बर्दाश्त नहीं होगा प्राथमिक शिक्षकों का अपमान
बिजनौर : यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी के विषय के पेपर में प्राथमिक शिक्षक पर आए प्रश्न के विरोध में शिक्षक आक्रोशित हो गए है। आल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक कर शासन से पेपर बनाने वाले शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की और कहा कि शिक्षकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा और कार्यवाही की मांग की।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले अनेक शिक्षक शनिवार को डीएम से मिलें और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने पेपर सेंटर की सेवा समाप्त करने, उस पर मानहानि का मुकदमा चलाने, बेसिक शिक्षकों का तत्काल बोर्ड ड्यूटी से मुक्त किये जाने, भविष्य में परीक्षा की ड्यूटी में न लगाने, बेसिक शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्यत्र ड्यूटी से मुक्त रखा जाने आदि की मांग की ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री नौबहार ¨सह, अजहर जमाल, गुलशन गुप्ता, विक्की, दिग्विजय ¨सह, सुरेश कुमार, गंगाराम, नरेन्द्र, अरूण, मुकेश आदि उपस्थित रहे। आल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की अम्बे बिहार में स्थित जिला कार्यालय पर रजनीश कुमार की अध्यक्षता एवं करतार ¨सह के संचालन में हुई बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रहास ¨सह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्न पत्र जो एक प्रश्न दिया है। वह शिक्षकों के मानसम्मान को ठेस व अपमानित किया है। प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक सुशिक्षित कर स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए नींव का पत्थर तैयार करता है। प्रश्न से शिक्षकों को अपमानित करने का काम किया गया, जिससे शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेंगे। संगठन इसकी घोर ¨नदा करता है और प्रश्न पत्र बनाने वाले शिक्षक के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक में संदीप कुमार, पूरन ¨सह, दीपक कुमार, योगेन्द्र कुमार, सुभाष यादव, सहदेव सारथी, आस्कर अआम, शहजाद, सुशील कुमार, अभिनव मौर्य आदि उपस्थित रहे। वहीं अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार ने इसकी घोर ¨नदा की।