महराजगंज : सरल अंग्रेजी शिक्षण पर जोर दें अध्यापक, बच्चों को शिक्षण कार्य से जोड़ना शिक्षकों का नैतिक कर्तव्य
महराजगंज: बच्चों को शिक्षण कार्य से जोड़ना शिक्षकों का नैतिक कर्तव्य है। वे अपने कर्तव्यों का ठीक ढंग से निर्वहन करते हुए बच्चों को अंग्रेजी व अन्य विषयों का ज्ञान दिलाएं। ऐसा कर ही उनके व समाज के विकास में योगदान दिया जा सकता है।
यह बातें मंगलवार को सदर बीआरसी में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण में मिले ज्ञान का उपयोग विद्यालय के बच्चों की बेहतरी में करें। प्रभारी सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने कहा कि शिक्षक स्कूल में बेहतर वातावरण सृजित कर अंग्रेजी का विकास कर सकते हैं। उन्हें इस दिशा में पहल करनी चाहिए। प्रशिक्षक पंकज मौर्या ने कहा कि शिक्षक बच्चों से मैत्रीपूर्ण वातावरण स्थापित कर उन्हें आसान व सरल तरीके से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ सकते हैं। प्रशिक्षिका रीना सैनी, सरिता त्रिपाठी व आरती साहू ने शिक्षकों के प्रस्तुतिकरण का मूल्यांकन किया। शिक्षिका कंचन नायक ने अंग्रेजी को टीएलएम की सहायता से पढ़ाने, रानी ने वावेल्स को समझाने, रेनू गुप्ता ने कविता, नाजिया खान ने शरीर के अंग को बताने, आलिया हसन ने दिन के नाम को बताने तथा रौनक ¨सह ने यातायात के नियमों को पढ़ाने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान रेखा राय, जयानाथ शर्मा, रेणुका यादव, वंदना पटेल, अनिता विश्वकर्मा, प्रतिमा ¨सह, रूचि खरे, रेनू गुप्ता, महेंद्र वर्मा, छोटेलाल, शैलेंद्र चौधरी, रमेश पाल आदि मौजूद रहे।