महराजगंज : प्रशिक्षुओं के हुनर को किया सम्मानित, स्थानीय गुरु गोरक्षनाथ पीजी कालेज में शुक्रवार को आयोजित में उन बीटीसी प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया
जागरण संवाददाता, घुघली , महराजगंज: स्थानीय गुरु गोरक्षनाथ पीजी कालेज में शुक्रवार को आयोजित में उन बीटीसी प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। जिन्हें डायट द्वारा आयोजित शैक्षिक मेले में शैक्षिक, सांस्कृति व कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत किया गया था। समारोह का शुभारंभ शिक्षण संस्थान के प्रबंधक राजेश सिंह व नगर के सभासद गण ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना के साथ शुरु हुए कार्यक्रम में उदिशा मुखर्जी ग्रुप ने बंगला गीत प्रस्तुत किया। वहीं बेटी बचाओ नाटक के मंचन में अर्चना और पूजा ने अपने बेहतर अभिनय से सबको भाव विभोर कर दिया। प्रशिक्षु पूजा जायसवाल ने अपने अपनी मधुर आवाज में देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं में देश भक्ति का जज्बा भर दिया।
समारोह के दौरान डायट के शैक्षिक मेले में गायन में पुरस्कृत कृतिका चौधरी, पूजा जायसवाल,चित्रकला में अमिता उपाध्याय व शबनम,मेहदी प्रतयोगिता में प्रियांजलि नायक, अनन्या पांडेय,साक्षी पटेल, स्मिता , सेमिनार में विजय गुप्त व अभिषेक पांडेय को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में पी जी कालेज के प्राचार्य डा. दयानंद पांडेय व ललिता सावित्री देवी बीटीसी के प्राचार्य अमित घोष ने विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाते हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्रजभूषण तिवारी, नंदकिशोर गौण, मोहन जायसवाल, सभासद चंदन सिंह, अजय रंजन, मैनेजर जायसवाल, राकेश जायसवाल,संदीप पांडेय, सेतभान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
⬛ शैक्षिक,सांस्कृतिक व कला क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत,
⬛ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से माहौल हुआ भक्तिमय