महराजगंज : बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए अपनाएं स्वच्छता
जागरण संवाददाता, महराजगंज: स्वच्छता को अपना कर ही बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का अभाव दिखता है, जिसके दृष्टिगत शिक्षकों का यह कर्तव्य है कि वे स्वच्छता के लिए स्कूली बच्चों को प्रेरित करें। यह बातें सदर बीआरसी में चल रहे पर्यावरणीय अध्ययन प्रशिक्षण के तीसरे दिन शिक्षकों को संबोधित करते हुए सदर के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों तक भी स्वच्छता का संदेश पहुंचाएं। प्रभारी सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने कहा कि जागरुकता से ही पर्यावरण की सुरक्षा संभव है। प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरणीय स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। हमारे जागरूक रहने से पर्यावरण सुरक्षित एवं संरक्षित हो जाएगा। प्रशिक्षिका प्रीति सिंह ने कहा कि शौचालय के प्रयोग से गंभीर बीमारियों को पनपने से रोका जा सकता है। शिक्षक शौचालय के प्रयोग से होने वाले लाभ के बारे मे बच्चों को जानकारी देते हुए उन्हें प्रेरित करने का कार्य करें। साथ ही बच्चों से अपने परिजनों को भी शौचालय का प्रयोग करने से होने वाले लाभ के बारे में बताने को कहें। उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रत्येक कमरे में कूड़ेदान रखा जाए तथा उसके प्रयोग के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाए तो उसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। इस दौरान सत्यप्रकाश तिवारी, अमरजीत मोदनवाल, दीपाली, रुद्रकुमारी पटेल, सपना गुप्ता, मंजू वर्मा, अर्चना यादव, स्मृति मिश्र, पूर्णिमा सिंह, प्रिया राय, अंजना गुप्ता, शुभाषिनी, रूचि मिश्र आदि मौजूद रहे।