लखनऊ : इस प्रयोग से शिक्षक नहीं जान सकेंगे किस छात्र की कॉपी जांच रहे हैं, परीक्षा में लॉ की कॉपियों में बार कोडिंग कराई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की मई-जून सेमेस्टर परीक्षाओं में सभी प्रोफेशनल कोर्स की कॉपियों में बार कोडिंग कराई जाएगी। इससे कॉपियां जांचने में गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। शिक्षक को यह पता नहीं होगा कि वह किस विद्यार्थी की कॉपी जांच रहा है।
विवि प्रशासन ने दिसंबर सेमेस्टर की परीक्षा में लॉ की कॉपियों में बार कोडिंग कराई थी। यह प्रयोग सफल रहा है। इसका असर इस बार के परिणाम में भी दिखेगा।
वहीं, विवि प्रशासन ने अब मई-जून में होने वाले अगले सेमेस्टर एग्जाम में सभी प्रोफेशनल कोर्सों की कॉपियों में बार कोडिंग कराने का निर्णय लिया है। इसके बाद अगले चरण में सामान्य कोर्स की परीक्षा कॉपियों में बार कोडिंग कराई जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. अश्वनी कुमार दुबे ने बताया कि बार कोडिंग कराने के बाद कवर हटाकर कॉपियां जांचने के लिए भेजी जाती हैं। इससे परीक्षक को यह पता नहीं चल पाता कि वह किसकी कॉपियां जांच रहा है। इस सत्र में यह प्रयोग सफल रहा है। अगले सेमेस्टर में इसे सभी प्रोफेशनल कोर्सों में लागू करने की तैयारी है।