मैनपुरी : राज्य स्तरीय खेलकूद के लिए गईं कस्तूरबा की बालिकाएं
मैनपुरी, भोगांव : राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम को रवाना किया गया। टीम बाराबंकी में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा में अपने कौशल का प्रदर्शन करेगी।
जिला व मंडल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला है। आगरा मंडल की टीम में जिले के तीनों कस्तूरबा स्कूलों की 34 बालिकाओं को शामिल किया गया है। बाराबंकी में तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मंडलीय टीम में शामिल इन बालिकाओं को बेहतर प्रदर्शन की आशा के साथ रवाना किया गया। जिला समन्वयक बालिका ब्रजेश शाक्य ने बालिकाओं की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बालिकाओं की टीम खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में भाग लेंगी। टीम की निगरानी के लिए कस्तूरबा की वार्डन व अन्य स्टाफ को भेजा गया है। डीसी बालिका शिक्षा ने बताया कि टीम को बेहतर प्रदर्शन पर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान वार्डन सुधा यादव, रेनू यादव, साधना चंदेल, पूनम यादव, नीलम भदौरिया, कंचन मिश्रा, सरिता यादव, नवीन प्रताप ¨सह, अंजू यादव, राहुल दुबे, सीमा भारती आदि मौजूद रहे।