महराजगंज: बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगे सेक्टर, जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा सचल दल के प्रभारी अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करे - जिलाधिकारी
महराजगंज: बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगे सेक्टर, जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा सचल दल के प्रभारी अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करे। केंद्र व्यवस्थापक भी शासन व प्रशासन की मंशा के दृष्टिगत नकल विहीन परीक्षा कराने की हरसंभव व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। यह बातें जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित यूपी बोर्ड की परीक्षा से संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक प्रत्येक पाली में विद्यार्थियों की जांच कराना सुनिश्चित करें। बालिकाओं की जांच महिलाओं से ही कराई जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा अवधि में केंद्र पर प्रबंध तंत्र अथवा अनाधिकृत व्यक्ति मौजूद नहीं है। केंद्र व्यवस्थापकों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट का दर्जा दिया गया है, सभी उसका उपयोग करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट भी केंद्रों की जांच के दौरान नकल की गतिविधियों पर नजर रखें, यदि स्थिति अनियंत्रित दिखे तो जोनल मजिस्ट्रेट को अवगत कराया जाए। धारा 144 का पूर्णत: अनुपालन कराया जाए। सचल दल में तैनात अधिकारी भी केंद्रों का औचक निरीक्षण करें। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर शुचिता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा, थानाध्यक्ष संबंधित परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। संचालन कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि परीक्षा केंद्र के 200मी. परिधि में परीक्षार्थी व परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं है, यह व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक की है। इस दौरान बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल, समाज कल्याण अधिकारी, सुरेशचंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही, पीओ डूडा सत्येंद्र त्रिपाठी, कृषि अधिकारी अवधेश यादव, गन्ना अधिकारी प्रदीप रेवतिया, अल्पसंख्यक अधिकारी प्रभात कुमार, माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी दुर्गेश यादव समेत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।