जौनपुर : सड़क पर मिला बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का बंडल, सामने आई यह सच्चाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जौनपुर:उत्तर के जौनपुर में बुधवार को यूपी बोर्ड परीक्षा की लिखी कॉपियों का बंडल सड़क पर मिला। इसे एक छात्रा ने कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। वहां से संबंधित स्कूल के कर्मचारियों ने बंडल को संकलन केंद्र में जमा करा दिया।जिले के नेहरू इंटर कालेज कुंवरदा के दो कर्मचारी माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की कापियों को सील बंद कर संकलन केंद्र जीजीआईसी पर जमा करने बाइक से ले जा रहे थे।नगर कोतवाली चौराहे के पास इंटरमीडिएट अंग्रेजी प्रथम पश्नपत्र की 26 उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल कोतवाली चौराहे के पास गिर गया। उधर से भाई के साथ बाइक से जा रही स्नातक की छात्रा रामनगर भड़सरा गांव निवासी शेफाली शर्मा की नजर पड़ी तो उसने बंडल ले जाकर कोतवाली में इंस्पेक्टर केके मिश्र को सौंप दिया।उधर, तब तक संकलन केंद्र पर पहुंचे कर्मचारियों को भी पता लग गया था कि उनकी बाइक में बंधी कापियों का एक बंडल कहीं रास्ते में गिर गया है। कर्मचारी भी कापियों का बंडल खोजते हुए कोतवाली तक आ गए थे। वे एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बंडल सुरक्षित है।उत्तर पुस्तिका का बंडल सही सलामत मिलने पर स्कूल के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश शुक्ला का कहना है कि उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल सही सलामत मिल गया। उसकी सील बंद थी। उसे संकलन केंद्र पर जमा करा दिया गया है।