महराजगंज : पुरानी पेंशन समस्या का निदान कराना प्राथमिकता
महराजगंज:पुरानी पेंशन समस्या का निदान ही अटेवा पेंशन बचाओ मंच की प्राथमिकता है। लंबे समय से यह राष्ट्रीय स्तर पर वृहद समस्या बनी हुई है। इसे लेकर संगठन सड़क से लेकर संसद तक का संघर्ष करने को तैयार है।
यह बातें फरेंदा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज में आयोजित अटेवा पेंशन बचाओं मंच के पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रांतीय संगठन मंत्री राजीव यादव ने कही। उन्होंने कहा कि आगामी 30 अप्रैल को देश के सभी राज्यों से लगभग पांच लाख शिक्षक-कर्मचारी दिल्ली पहुंचकर अपना पुरजोर विरोध दर्ज कराएंगे व पुरानी पेंशन की मांग करेंगे। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। संगठन को जिले में और प्रभावी व मजबूत बनाने के लिए जितेंद्र पांडेय को फरेंदा, हरी त्रिपाठी को नौतनवा व तेजबहादुर पाल को निचलौल का प्रभारी बनाया गया है। जिला प्रवक्ता आदित्यनाथ शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन सामाजिक, पारिवारिक व आर्थिक सम्मान है। पुरानी पेंशन को बहाल करके सरकार शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान करे। जिला संरक्षक महेंद्र वर्मा ने कहा कि सभी पेंशन विहीन साथी राजनीतिक व दलगत भावना से उपर उठकर अटेवा के संघर्ष में शामिल हों। संचालन कर रहे जिला महामंत्री टीपी ¨सह ने कहा कि जिस दिन पेंशन विहीन साथी एकजुट हो गए उस दिन सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने को मजबूर हो जाएगी। इस दौरान प्रयागनाथ मिश्र, प्रेमकिशन, देवेंद्र पांडेय, समर पाल, शक्तिशरण पाठक, डा. पंकज गुप्ता, प्रभातचंद राय, अनुपम दूबे, शिवप्रताप ¨सह, राजेश ¨सह, लवकुश वर्मा, प्रणव द्विवेदी, राजेश शर्मा, कमलेश मौर्य समेत बड़ी संख्या में पेंशन विहीन शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।