महराजगंज : शैक्षिक मेला, विजयी बीटीसी प्रशिक्षुओं को किया गया सम्मानित, दौड़ में कृष्णगोपाल व नेहा पटेल ने बढ़ाया मान रिले रेस में प्राप्त हुआ तीसरा स्थान, प्रतिभा दिखाने वाले हुए पुरस्कृत
संवाददाता, महराजगंज: डायट परिसर में संपन्न हुए शैक्षिक मेले में नदुआ बाजार स्थित मातारानी रूमाली देवी महिला महाविद्यालय के बीटीसी प्रशिक्षुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया।
व्यक्तिगत विधा हो या टीम विधा दोनों जगहों पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रशिक्षुओं को शुक्रवार को विद्यालय में भी सम्मानित किया गया। बीटीसी प्रशिक्षुओं की खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मी. बालक वर्ग की दौड़ में कृष्णगोपाल ने दूसरा,200मी. बालक वर्ग में मातारानी रूमाली देवी की सविता कुमार तथा बालिका वर्ग में नेहा पटेल ने पहला स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में मातारानी रूमाली देवी के कृष्णगोपाल, कृष्णमोहन,रविशंकर व सविता कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।सेमिनार में माता रानी रूमाली देवी की पूजा जायसवाल व सपना पांडेय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षुओं ने नृत्य व भाषण में भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने का कार्य किया। मेले में शानदार प्रदर्शन कर अपनी मेधा का प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रबंधक डा. घनश्याम पांडेय व प्राचार्य स्नेहलता द्विवेदी ने सम्मानित किया।पुरस्कृत बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ प्रबंधक डा.घनश्याम पांडेय ।