महराजगंज : इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ महराजगंज के बैनर तले मानेदय को लेकर गरजे मदरसा शिक्षक
महराजगंज: इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ महराजगंज के बैनर तले शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया। इस दौरान मानदेय संबंधी विसंगतियों सहित अन्य मुद्दों को लेकर शिक्षक खूब गरजे। शासन-प्रशासन के विरोध में जमकर अपनी भड़ास निकाली। इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग दोहराई।
प्रदेश उपाध्यक्ष तसौवर हुसैन ने कहा कि मदरसा शिक्षा प्रणाली को आधुनिक शिक्षा में समावेश करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीर दिखाई दे रही है। लेकिन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशालय व शासन स्तर पर बैठे अधिकारियों द्वारा मदरसा विरोधी रवैया अपनाकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशों की अवेहलना की जा रही है। उन्होंने कहा कि मदरसों के यू डायस कोड का शत प्रतिशत पत्रावली केंद्र को नहीं भेजा गया है, जिससे प्रदेश के 22000 मदरसा आधुनिक शिक्षकों का 2016-17 सत्र का मानदेय लेप्स व 2017-18 का लंबित होने का आशंका प्रबल हो गया है। इन तथ्यों को ध्यान में रखकर अब मदरसा टीचर्स (आधुनिक) चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह तक सभी आच्छादित मदरसों का यू डायस मानदेय का डिमांड समस्या निस्तारण नहीं किया गया तो संघ वृहद आंदोलन को बाध्य होगा।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री इब्राहीम खान व सरवरे आलम ने कहा कि एक तरफ ग्रांट मदरसों का वेतन आने पर त्वरित वेतन भुगतान हो जाता है, दूसरी तरफ आधुनिक अध्यापकों के मानदेय भुगतान में महीनों में लगा दिया जाता है। जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाट संख्या 672 व 1506 का मानदेय व पांच माह का राज्यांश एक सप्ताह के अंदर भुगतान किया जाए। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष इबरारी अंसारी ने किया। इस अवसर पर विपिन जायसवाल, डा. गफूरअली वारसी, सरफुद्दीन, कृष्णा भारती, नागेंद्र गौड़, मो. फैज, राजेश यादव, शिव प्रकाश अग्रहरी, नूर आलम, जुबैर अंसारी, शाकीर अली, हरिनरायन यादव, दव्वीर हुसेन, इनामुल्लाह, समीउद्दीन, सैयद अली, महबूब, तबरेज, मकसूद, आशुतोष पांडेय, रोहित, कौशल जायवाल, अरशद, वसीम अंसारी, लियाकत, अवधेश, एवादुल्लाह, अजहर, मनीष, प्रमोद, प्रशांतमणि, रामचंदर, वंदना, गजाला, स्नेहलता, क्यामुद्दीन, रूहुल्लाह, अख्तर आदि कई आधुनिक शिक्षक उपस्थित रहे।