महराजगंज : पर्यावरण के लिए बच्चों को करें प्रेरित, सदर बीआरसी परिसर में प्रशिक्षकों ने परिषदीय शिक्षकों को किया प्रशिक्षित,पौधों व वृक्षों से पर्यावरण को दिया जा सकता है बढ़ावा
जागरण संवाददाता, महराजगंज: पर्यावरण को संरक्षित कर ही भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है। शिक्षक परिषदीय स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित करें। बच्चों को प्रेरित कर ही पर्यावरण के विकास में योगदान दिया जा सकता है।
यह बातें बुधवार को सदर ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में आयोजित चार दिवसीय पर्यावरण जागरुकता प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रभारी सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रख कर ही बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखा जा सकता है। प्रशिक्षिका प्रीति सिंह ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण से होने वाले लाभ की जानकारी देकर ही इसे बढ़ावा दिया जा सकता है। शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूली वातावरण को बढ़ावा देने के लिए परिसर में छायादार व फूल के पौधे को लगाएं तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति बचाव के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी प्रदान की जाए। प्राकृतिक आपदा से बचाव में पौधों व वृक्षों की भूमिका की भी जानकारी दी जाए। प्रशिक्षण में अखिलेश पाठक, उमाकांत सिंह, ईश्वर शरण गुप्ता, रूद्रकुमारी, दीपाली, संगीता, रजनी सिंह, प्रीति यादव, अर्चना यादव, अमरजीत, कविता केसरी, कंचन कश्यप, संध्या वर्मा, लक्ष्मी रानी आदि शिक्षक मौजूद रहे।सदर बीआरसी में प्रशिक्षण को संबोधित करतीं प्रीति सिंह ’ जागरण