सम्भल : शिक्षक की गलत तरीके से नियुक्ति किए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई
चन्दौसी: जनता जूनियर हाईस्कूल अकरौली में एक शिक्षक की गलत तरीके से नियुक्ति किए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
जनता जूनियर हाइस्कूल में प्रबंध समिति को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा है। समिति के एक गुट के लोग शुक्रवार को बहजोई पहुंचे तथा जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार को सौंपा। इन लोगों ने शिक्षक मनोरंजन तिवारी की नियुक्ति गलत तरीके से किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। शिकायती पत्र सौंपने वालों में नरपत ¨सह मौर्य, देशराज ¨सह, वसीम खां, महीपाल ¨सह आदि मौजूद रहे। इधर स्कूल के पूर्व प्रबंधक विनोद कुमार वाष्र्णेय ने बताया कि मनोरंज तिवारी की नियुक्ति नियमानुसार की गई है। स्कूल की समिति भंग चल रही है। दूसरे गुट के लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं। (जासं)