महराजगंज : विद्यालय का हैंडपंप खराब, दूषित जल पी रहे बच्चे
महराजगंज: मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत देउरवां में विगत दो वर्ष से मुख्य चौराहे पर लगा इंडिया मार्क हैंडपंप खराब हो गया साथ ही हाल ही में मरम्मत हुआ प्राथमिक विद्यालय का हैंडपंप फिर से खराब हो गया है, जिससे बच्चों को प्रदूषित पानी पीना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान से दर्जनों बार इस हैंडपंप के मरम्मत हेतु कहा गया, लेकिन इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगा जबकि शासन के निर्देश के मुताबिक इंडिया मार्क हैंडपंपों के मरम्मत का जिम्मा ग्राम पंचायतों को सौंप दी गई है। मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत देउरवा में कुल 14 हैंडपंप लगाए गए हैं, लेकिन वर्तमान समय में लगभग छह हैंडपंप खराब चल रहें है, ऐसे में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की सरकार की मंशा धाराशायी होता नजर आ रहा है। जहां एक तरफ सरकार व प्रशासन कहती है कि ग्रामीण छोटे नलों का पानी सेवन न करें, जिससे बीमारी दूर रहे, लेकिन जब ग्रामों में इंडिया मार्क हैंडपंप की इतनी बुरी हालत है तो फिर ऐसी स्थिति में ग्रामीण किस पानी का सेवन करें। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में इंडिया मार्क हैंडपंप मरम्मत के नाम पर प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी धन की दुरुपयोग किया गया है, धन निकालने के बाद भी मरम्मत कार्य नही कराया गया, जिससे हम सभी ग्रामीणों को प्रदूषित पानी का सेवन करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि खराब पड़े हैंडपंप के मरम्मत के लिए कई बार प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से कहा गया, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है। ग्राम विकास अधिकारी सर्वोत्तम विश्वकर्मा ने बताया कि हैंडपंप के रिबोर की फाइल बन चुकी है, शीघ्र ही मरम्मत करा दी जाएगी।