इलाहाबाद : यूपी बोर्ड में कड़ी चुनौती दे रहे नकल माफिया
इलाहाबाद : बोर्ड की छह फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के पहले ही नकल माफियाओं की तरह-तरह की हरकतें लगातार आ रही हैं। इससे बोर्ड प्रशासन भी चौकन्ना है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि हर हाल में परीक्षा नकल विहीन ही होगी। जो मामले सामने आए हैं, वह नकल माफियाओं की हताशा है।
बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जिलों में प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं पिछले दिनों पहुंचाई गई हैं। शाहजहांपुर में उत्तर पुस्तिकाएं लूटने का पहला मामला सामने आया। वहां पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके बाद हरदोई में प्रश्नपत्र का एक बाक्स ही गायब हो गया है। शुक्रवार को जौनपुर में समानांतर उत्तरपुस्तिकाएं छापने का मामला पकड़ा गया है। पुलिस वहां भी छानबीन कर रही है। खास बात यह है कि जौनपुर में कोडिंग यानि क्रमांकित कॉपियां तक तैयार होते मिली है। इससे साफ है कि नकल माफिया बोर्ड प्रशासन की हर तैयारी का तोड़ निकालने में जुटे हैं। बोर्ड सचिव ने कहा कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में हैं लेकिन, इस संबंध में अलग से निर्देश नहीं दिए गए हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री खुद सख्त निर्देश दे चुके हैं अफसर उन्हीं का पालन करें, परीक्षा नकल हो जाएगी। इस बार एसटीएफ भी पूरी तरह से सक्रिय है इसीलिए प्रकरण पकड़ में आए हैं। सभी जिलों में छानबीन चल रही है और परीक्षा भर कड़ी निगरानी होगी। गलत काम करने वालों के मंसूबे पूरे नहीं होने पाएंगे।
शाहजहांपुर, हरदोई व जौनपुर में हो चुके खुलासे, अन्य जिलों में छानबीन
बोर्ड प्रशासन ने कहा कि मुख्यमंत्री दे चुके कड़े निर्देश, अफसर करें पालनआधी दरों पर मिलेंगी किताबें 1बोर्ड सचिव ने एनसीईआरटी का टेंडर करने के बाद शुक्रवार को दावा किया है कि के छात्र-छात्रओं को किताबें बेहद सस्ते दामों में मिलेंगी। कई किताबों के दाम एनसीईआरटी से पचास फीसद तक कम होंगे।