कुशीनगर : विरोध, शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य, धैर्य से काम लें प्राथमिक शिक्षक
भैंसही बाजार, कुशीनगर: मोतीचक क्षेत्र के बेसिक शिक्षकों में यूपी बोर्ड के 12 वीं अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में पूछे गए एक प्रश्न को लेकर रोष है। मंगलवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने शासन से मांग किया कि प्रश्न त्र निर्माण समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। न होने पर शिक्षक संघ लंबे संघर्ष के लिए तैयार है। ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा लिटमस पेपर की तरह से है। जहां दस लाख से उपर परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ दिए हैं। यह माध्यमिक शिक्षकों की निष्क्रियता को दर्शाता है। ब्लाक मंत्री मोलई प्रसाद, मंडलीय संयुक्त मंत्री मोलई गुप्ता ने कहा कि कोचिंग पर रोक के बावजूद माध्यमिक शिक्षक कोचिंग व्यवसाय को ही प्राथमिकता देते हैं। दिपेश कुमार सिंह, अनिल कुमार शर्मा, संजय जायसवाल, हारून रसीद, चंद्रहास मिश्र, दिवाकर मणि, उद्देश्य सिंह, श्रीधर पांडेय, मुन्ना सिंह, शीला मल्ल आदि ने भी घटना पर विरोध दर्ज कराया।