महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को सुबह नौ बजे से स्कूल संचालित कराने का निर्देश दिया
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने परिषदीय विद्यालय के खुलने का समय सुबह नौ बजे कर दिया है। अब परिषदीय विद्यालय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि शीतलहर व ठंड के कारण विद्यालय का समय परिवर्तित हुआ था, अब स्थिति सामान्य हो गई है ऐसे में परिषदीय विद्यालय पूर्व की भांति सुबह नौ बजे खुलेंगे। उन्होंने प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को सुबह नौ बजे से स्कूल संचालित कराने का निर्देश दिया है।
प्रदेश के खेल निदेशक आरपी ¨सह के पिता के निधन पर स्पोर्टस स्टेडियम में सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। स्टेडियम के अधिकारियों, खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों ने इस दौरान दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा के दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार, उप क्रीड़ाधिकारी चंदन ¨सह, एमसीए के सचिव ¨वध्यवासिनी ¨सह, हरिकेश ¨सह, हाकी के कोच अंजुम तारिक, कुश्ती के कोच ओशामा जौहर, कार्यालय सहायक विनोद कुमार राय सहित बड़ी संख्या में ताइक्वांडो व हाकी के खिलाड़ी मौजूद रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा 21 अप्रैल को होगी। प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय ने अभ्यर्थियों को निर्देशित किया कि परीक्षा से संबंधी विस्तृत विवरण एवं प्रवेश-पत्र प्राप्त करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट का अवलोकन करें।