महराजगंज : नेतृत्व क्षमता विकसित कर शिक्षा को दिया जा सकता है बढ़ावा
महराजगंज: प्रधानाध्यापक परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्वयं के अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करें। ऐसा कर वह दूसरों को अपने जिम्मेदारियों का एहसास कराने के साथ शिक्षकों को उनके दायित्वों के प्रति प्रेरित भी कर सकेंगे। यह बातें डायट परिसर में आयोजित प्रधानाध्यापकों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक हेसामुद्दीन अंसारी ने कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर ही शिक्षा का उचित माहौल बनाया जा सकता है तथा प्राथमिक शिक्षा व शिक्षक के प्रति सामाजिक सोच को परिवर्तित किया जा सकता है। रवींद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बाद बच्चों को समान शिक्षा का अधिकार है, प्रधानाध्यापकों को यह समझते हुए ऐसी पहल करनी होगी जिससे उन्हें समुचित शिक्षा दी जा सके। शिक्षा के विकास के दृष्टिगत सभी को मिलकर कार्य करना होगा तथा समाज को भी उसमें सहयोग देना होगा। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, कला व अन्य क्षेत्रों में आगे लाने के लिए प्रेरित करना होगा। इस दौरान बालमुकुंद पटेल, मनोज कुमार, कुलदीप, अर¨वद तथा अन्य प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।