लखनऊ : सीबीएसई बोर्ड: एडमिट कार्ड में गलती है तो करा लें सहीं, वरना होंगे परीक्षा से बाहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड में यदि कोई गलती है तो वे उसे सुधरवा लें। यदि वे बिना सुधार कराए ही परीक्षा देने पहुंच गए तो उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। बोर्ड ने इस बाबत निर्देश जारी किया है।
सीबीएसई की इंटर की परीक्षाएं 5 मार्च से 13 अप्रैल और हाईस्कूल की परीक्षाएं 5 मार्च से 4 अप्रैल तक होंगी। इसके लिए जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 26 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
हाईस्कूल व इंटर के 13-13 हजार परीक्षार्थी हैं। बोर्ड ने इस बार से हाईस्कूल में होम परीक्षा की व्यवस्था खत्म कर दी है। लिहाजा सभी को बोर्ड परीक्षा देनी होगी। बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
प्राइवेट परीक्षार्थी एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। प्रधानाचार्यों को भी निर्देश दिया गया है कि वे एडमिट कार्ड की जिस गलती में सुधार करें, उससे बोर्ड को भी अवगत कराएं।
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. जावेद आलम ने बताया कि एडमिट कार्ड में कोई भी गलती हो तो उसे परीक्षा से पहले ही सुधारना होगा। साथ ही उसे बोर्ड को भी अवगत कराना होगा ताकि परीक्षार्थियों के रिजल्ट में कोई त्रुटि न हो।
एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी और विद्यालय के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। प्राइवेट परीक्षार्थियों को भी एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करना जरूरी है। लेकिन प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर व विद्यालय के स्टैंप वाला स्थान पहले से ही भरा होगा।
यदि एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी की फोटो मिसिंग है तो नई फोटो चस्पा कर उसे प्रधानाचार्य द्वारा अटेस्ट कराना होगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड की मूल कॉपी ही लाने के निर्देश दिए गए हैं।