आगरा : मोदी से टिप्स पाकर छात्र गदगद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टीवी के माध्यम से अलग अंदाज में परीक्षा पर चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टीवी के माध्यम से अलग अंदाज में परीक्षा पर चर्चा की। खुद को परीक्षार्थियों का दोस्त बताया। छात्रों ने भी अभिभावकों के प्रेशर को साझा किया। मोदी ने परीक्षा के तनाव को दूर करने के टिप्स दिए। जीआइसी और एमडी जैन इंटर कॉलेज समेत सीबीएसई के स्कूलों में स्क्रीन और टीवी पर प्रधानमंत्री का संवाद हुआ। कार्यक्रम एक घंटे का था, लेकिन मोदी दोस्त के रूप में छात्रों से दो घंटे से भी अधिक समय तक संवाद करते रहे। मोदी के जवाब और संबोधन पर तालियां गूंजती रहीं।...
जागरण संवाददाता, आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टीवी के माध्यम से अलग अंदाज में परीक्षा पर चर्चा की। खुद को परीक्षार्थियों का दोस्त बताया। छात्रों ने भी अभिभावकों के प्रेशर को साझा किया। मोदी ने परीक्षा के तनाव को दूर करने के टिप्स दिए। जीआइसी और एमडी जैन इंटर कॉलेज समेत सीबीएसई के स्कूलों में स्क्रीन और टीवी पर प्रधानमंत्री का संवाद हुआ। कार्यक्रम एक घंटे का था, लेकिन मोदी दोस्त के रूप में छात्रों से दो घंटे से भी अधिक समय तक संवाद करते रहे। मोदी के जवाब और संबोधन पर तालियां गूंजती रहीं।
छात्रों ने पढ़ाई के लिए अभिभावकों के दबाब, आत्मविश्वास के अभाव, पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कैसे करें आदि विषयों को मोदी के समक्ष रखा। देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देखने को मिलीं।
ये रहे मौजूद
जीआईसी में डीआइओएस डॉ.विनोद राय, प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह, प्रवक्ता सत्यप्रकाश जबकि एमडी जैन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य जीएल जैन व स्टाफ, माही इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य योगेश जैन, केंद्रीय विद्यालय संख्या एक में प्रधानाचार्य डॉ.हितेंद्र प्रताप सिंह,उप प्रधानाचार्य रोहित सक्सैना मौजूद रहे।
-पीएम का संबोधन जो भा गया
-मोदी ने परीक्षार्थियों से कहा ये मत सोचिए कि आप प्रधानमंत्री से बात कर रहे हैं। ये सोचिए कि मैं आपका दोस्त हूं।
-प्रधानमंत्री ने बताया खुद के अंदर आत्मविश्वास नहीं होगा तो देवी-देवता भी कुछ नहीं कर पाएंगे।
-प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या मैं आपके अभिभावकों की क्लास लूं। अभिभावक सोशल स्टेट्स न बनाएं
-कहा कि भारत का हर बच्चा जन्मजात राजनेता होता है। उसे परिवार में खुला वातावरण दें।
-केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया देश में रिसर्च लैब बनाए जाएंगे।