महराजगंज : शिक्षकों को प्रोत्साहित करें प्रधानाध्यापक, शिक्षा क्षेत्र में सुधार तभी संभव है जब शिक्षकों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकले
महराजगंज: शिक्षा क्षेत्र में सुधार तभी संभव है जब शिक्षकों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाल उसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से बच्चों को दिलाया जाए।प्रधानाध्यापक शिक्षकों को प्रोत्साहित कर विद्यालय में शैक्षिक वातावरण बेहतर बनाएं।
यह बातें बुधवार को डायट परिसर में आयोजित प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक रवींद्र ¨सह ने कही। उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूल में शिक्षा का उपयुक्त माहौल बनाकर ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकती है। शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित सभी बच्चों को शिक्षित करना शिक्षकों का दायित्व है। वह अपने जिम्मेदारियों का समझते हुए शिक्षा के विकास में योगदान देना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। हेसामुद्दीन ने कहा कि बच्चों के ज्ञान को बढ़ा कर ही उनका सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी है कि वह नियमित रूप से शिक्षकों व बच्चों का विद्यालय में ठहराव का प्रबंध सुनिश्चित करें। इस दौरान बालमुकुंद पटेल, मनोज कुमार, कुलदीप, आलोक मणि, राजेश समेत बड़ी संख्या में महिला प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।