फिरोजाबाद : एमडीएम में चार दिन मिलते हैं चावल
जासं, जसराना: ग्राम पंचायत चनारी के प्राथमिक विद्यालय शहदपुर में बदहाली का आलम है। यहां बच्चों को मध्याह्न भोजन में चार दिन केवल चावल दिए जाते हैं। शौचालय टूटे हैं और कक्षों में कूड़ा पड़ा रहता है।
बच्चों की शिकायत पर शुक्रवार को कई अभिभावक प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो वहां प्रधानाचार्य मौजूद नहीं मिले। शिक्षा मित्रों ने बताया वह छूट्टी पर हैं। स्कूल का एक शौचालय बंद मिला, जबकि दूसरे के दरवाजे टूटे हुए थे। बच्चों ने बताया कि उन्हें सप्ताह में चार दिन चावल और दो दिन रोटियां एमडीएम में दी जाती हैं। ग्रामीणों ने रसोई देखी तो वहां आटे में कीड़े नजर आए। इस पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई। ग्रामीण कामता प्रसाद का कहना था कि शिक्षकों के आने का समय तय नहीं है। वह मनमाने तरीके से आते जाते हैं। स्कूल के एक कक्ष में कूड़ा बिखरा हुआ था। कामता प्रसाद ने बताया कि प्रधानाचार्य अजय कुमार और शिक्षक गौतम गुप्ता स्कूल में नहीं मिले, इसलिए वह अपनी शिकायत भी दर्ज नहीं करा सके। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है, जिससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगे और शिक्षा का स्तर सुधर सके।