महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबंध समिति को शासन ने अहम दायित्व व अधिकार प्रदान किया
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबंध समिति को शासन ने अहम दायित्व व अधिकार प्रदान किया है। जागरुकता के अभाव में वह न तो अपने अधिकारों को जान पा रहे हैं, ना ही दायित्वों को निभा पा रहे हैं। संदर्भदाता न्याय पंचायत स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण के दौरान उन्हें उनके अधिकारों व दायित्वों को बताएं।
यह बातें सदर बीआरसी में गुरुवार को शिक्षक संघ भवन पर आयोजित संदर्भदाताओं के जिला स्तरीय प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला प्रशिक्षक सामुदायिक सहभागिता केडी मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में गठित समिति के सदस्य यदि अपने अधिकार व कर्तव्य जानें तो प्राथमिक शिक्षा की आधी समस्या स्वत: समाप्त हो जाएगी। सदर बीआरसी के सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने कहा कि समिति के सदस्य यदि जागरूक रहेंगे तो न सिर्फ बच्चों की स्कूल पर नियमित उपस्थिति बढ़ेगी बल्कि शिक्षक भी अपने जिम्मेदारियों से विमुख नहीं हो पाएंगे। प्रशिक्षक रामअशीष ने कहा कि समिति सक्रिय रही तो भोजन की नियमितता व गुणवत्ता सुधरेगी तथा बच्चों के अधिकारों पर हो रहा अतिक्रमण रूकेगा। प्रशिक्षक दिनेश विश्वकर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है जब वह धरातल पर दिखाई दे। इस दौरान सुरेंद्र उपाध्याय, वसीउल्लाह खां, अभय कुमार दूबे, राघवेंद्र गुप्ता, कमलानंद शुक्ला, जयराम गुप्ता, सत्यप्रकाश वर्मा, संजय कुमार वर्मा, राकेश वर्मा, सीमा गुप्ता, मजहर,बैजनाथ ¨सह, सुशील श्रीवास्तव, अर¨वद पांडेय, ब्रजेंद्र शरण पांडेय, विकास नरायन मिश्रा आदि मौजूद रहे।