देवरिया : परीक्षा की शुचिता के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : अजीत
देवरिया : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नकलविहीन परीक्षा में शुचिता के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्रों पर परीक्षाíथयों के आवंटन में शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा मनमानी की जा रही है। जिसके चलते कुछ केंद्रों पर अव्यवस्था नजर आ रही है और उसका खामियाजा केंद्र व्यवस्थापक को भुगतना पड़ रहा है।
श्री त्रिपाठी बुधवार को विकासखंड तरकुलवा के कई परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के पश्चात तरकुलवा स्थित एक विद्यालय में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सचल दल टीम द्वारा बेवजह दबाव बनाया जा रहा है। जिसका परिणाम है आरवी राव इंटर कालेज रामपुर बुजुर्ग के केंद्र व्यवस्थापक शिवाजी दुबे की अचानक तबियत खराब हो गई और जमीन पर गिर पड़े।उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर हालत उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया, जहां जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त विद्यालय पर महज चार शिक्षक हैं, जो ड्यूटी कर रहे थे, जबकि विभाग द्वारा मनमाने तरीके से वहां आवश्यकता से अधिक परीक्षाíथयों का आवंटन किया गया है। सभी कमरों में परीक्षा हो रही थी। चार शिक्षक कैसे संभाल पाते। जिला प्रशासन का रवैया शिक्षकों पर दबाव बनाने का है। अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो शिक्षक संघ व्यापक आंदोलन करेगा।