फतेहपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से रेडियो, टीवी व प्रोजेक्टर के जरिए मुखातिब हुए, पीएम की पाठशाला में चहके नौनिहाल
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से रेडियो, टीवी व प्रोजेक्टर के जरिए मुखातिब हुए। जैसे ही बच्चों को वर्चुवल संवाद के बारे में जानकारी शिक्षकों ने दी, उनके कौतूहल का ठिकाना न रहा। विशेषकर शहरी इलाके अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में बड़ी टीवी या फिर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश दिखाया गया।
दोपहर बारह बजे जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ और मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कार्यक्रम की भूमिका बताई। इसके बाद जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से मुखातिब हुए, बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा। बच्चों को पठन-पाठन, समय प्रबंधन, पूर्ण मनोयोग के साथ योग व प्राणायाम के बारे में भी प्रधानमंत्री ने जानकारी दी। साथ ही परीक्षा दौरान संतुलित आहार व अनावश्यक दबाव से बचने की सलाह दी। साथ ही अभिभावकों व शिक्षकों से भी बच्चों पर अनावश्यक दबाव न बनाने की सलाह दी। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों ने बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया। शहर स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश दिखाया गया। यहां पर प्रधानाचार्य जीपी मिश्र के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं रहीं। इसके अलावा शहर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज वीआईपी रोड, महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज, विद्या निकेतन इंटर कालेज रानी कालोनी, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर सहित प्रमुख विद्यालयों में प्रधानमंत्री का संदेश सुनाया।