फतेहपुर : वित्तविहीन शिक्षकों के साथ सरकार द्वारा अन्याय किए जाने का आरोप लगाकर बुधवार को प्रदर्शन किया गया
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : वित्तविहीन शिक्षकों के साथ सरकार द्वारा अन्याय किए जाने का आरोप लगाकर बुधवार को प्रदर्शन किया गया। संख्या बल कम होने के बाद भी शिक्षकों ने पूरे जोश के साथ विरोध के स्वर मुखर करते हुए कहा कि जब तक सरकार मांगे नहीं मान लेती बहिष्कार जारी रहेगा।
माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष उदयवीर ¨सह और महासचिव आचार्य कमलेश कुमार योगी की अगुवाई में बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। जिले भर से आए वित्तविहीन शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम योगी आदित्य नाथ को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा। शिक्षक नेताओं ने कहाकि सरकार ने अकारण ही मानदेय बंद कर दिया है, सेवा सुरक्षा युक्त नियमावली नहीं बनाई जा रही है, परीक्षा पारिश्रमिक 36 रुपए कम है इसके बढ़ाया जाए, प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा में 87 प्रतिशत से अधिक योगदान हम दे रहे हैं इसके बाद सम्मान जनक व्यवहार नहीं किया जाता है। प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में रमेश कुमार, अवधेश कुमार, प्रदीप कुमार, राम करन ¨सह, राज किशोर द्विवेदी, अजयपाल ¨सह, शिव शंकर यादव, त्रिभुवन नाथ मौर्य, राजा प्रताप ¨सह, गणेश दत्त तिवारी, ध्यान ¨सह, दुर्गेश तिवारी आदि प्रमुख रहे।