बदायूं : मानदेय नहीं बढ़ा तो फिर होगी हड़ताल
बदायूं : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक में बकाया एरियर भुगतान और मानदेय वृद्धि का मुद्दा उठाया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 25 मार्च तक एरियर का भुगतान और मानदेय बढ़ाकर दस हजार रुपये नहीं किया गया तो फिर हड़ताल शुरू की जाएगी।
मालवीय आवास पर हुई अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा की बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मजाक कर रही है। पहले 10000 रुपये मानदेय का वायदा किया था उस से मुकर रही है। जो 4000 मानदेय मिल रहा है वह भी समय से न मिलने के कारण होली का त्योहार फीका रह जाएगा। एरियर के लिए कई बार बजट आने के बावजूद अभी तक नहीं मिल पाया है। मंडल अध्यक्ष मोरश्री गुप्ता ने कहा कि पहले एकजुट होकर हमें सरकार से बात करनी है। 18 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम होगा। अगर 25 मार्च तक एरियर का भुगतान एवं मानदेय दस हजार नहीं हुआ तो अप्रैल माह से पूरे प्रदेश में एक साथ हड़ताल की जाएगी। बैठक के बाद अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। महेश कुमारी, शोभा वर्मा, जावरा, रेखा, क्षमा पांडे, शांति देवी, चांदनी, हल्फा बेगम, उर्मिला, कल्पना मिश्रा, मृदुल भदौरिया, शशि रानी, विमलेश, कमलेश, रश्मि शर्मा, विनोद कुमार सक्सेना, रामनरेश गौतम, ऋषि पाल ¨सह, अकरम सलमानी आदि मौजूद रहे।