अमरोहा : कृमि मुक्ति दिवस को शिक्षक किए प्रशिक्षित
जोया: विकास खण्ड जोया के सुशीला देवी किसान इंटर कालेज डिडौली परिसर में 7 न्याय पंचायतों ककराली, पतेई, खालसा, शाहपुर, ड्योढ़ी, जलालपुर के प्रधानाध्यापकों व खंड शिक्षा अधिकारी जोया सहदेव गंगवार की अध्यक्षता में जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद दाऊद व प्रोग्राम प्रबंधक अब्दुल कादिर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 10 फरवरी से चलने वाले कृमि मुक्ति दिवस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्हें जानकारी दी। बताया कि 1 से 5 साल के बच्चों को यह दवाई आंगनवाड़ी केंद्रों में खिलाई जाएगी। 6 से 19 साल के बच्चों को यह दवाई स्कूलों में खिलाई जाएगी। गैर पंजीकृत और स्कूल ना जाने वाले बच्चों को भी यह दवाई आंगनवाड़ी केंद्रों में खिलाई जाएगी। एलमेंडाजोल बच्चों के लिए सुरक्षित दवाई है। इस मौके पर बीईओ सहदेव गंगवार, महीपाल ¨सह, विकास चौहान, सत्यपाल ¨सह, अनीस अहमद, मुर्सल हुसैन, धर्मेन्द्र भारती, हेमा तिवारी, मुसस्यद हुसैन आदि मौजूद रहे।