औरैया : उपस्थिति पंजिका पर लिखना होगा उत्तरपुस्तिका का क्रमांक
जागरण संवाददाता, औरैया : यूपी बोर्ड परीक्षा की में परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका नकल माफिया बदल सकें। इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है। इसके चलते अब परीक्षार्थी को उपस्थिति पंजिका पर रोल नंबर व हस्ताक्षर के साथ उत्तर पुस्तिका का क्रमांक भी लिखना होगा। इससे यदि उसकी उत्तर पुस्तिका बदली जाएगी तो जांच में पता चल जाएगा। इसके अलावा नकल रोकने के लिए नौ सचल दल लगाए गए हैं।
आगामी छह फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसे नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन पूरी ताकत से लगा है। गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने एरवाकटर, उमरै, रुरूगंज, बिधूना व अछल्दा सहित 14 केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकांश केंद्रों में फर्नीचर व सीसीटीवी कैमरे आदि लगे पाए गए। अछल्दा स्थिति पुत्ती लाल कालेज में फर्नीचर कम था। वहां फर्नीचर बनाए जाने का काम चल रहा था। इस पर डीआइओएस ने पूछताछ की तो बताया गया कि शनिवार तक फर्नीचर तैयार हो जाएगा। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि वह परीक्षार्थियों की मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे के सामने ही तलाशी लें। उसके बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जाए। किसी को भी मोबाइल आदि अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर एक स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। उसी में परीक्षार्थियों व कक्ष निरीक्षकों आदि में मोबाइल आदि जाम किए जाएंगे। परीक्षा के बाद उन्हें वापस कर दिए जाएंगे।
नौ सचल दल रखेंगे परीक्षा पर नजर
डीआइओएस चंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए छह सचल दल जनपद स्तर पर बनाए गए हैं। इसके अलावा तीन सचल दल और रहेंगे। इसमें एक शासन स्तर का और दो मंडल स्तर के शामिल हैं। यह सभी नौ सचल दल परीक्षा के दौरान किसी किसी केंद्र पर छापेमारी कर सकते हैं। व्यवस्था ठीक रहे। इसके लिए सभी केंद्रों पर दो-दो केंद्र व्यवस्थापक रहेंगे। जनपद में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।