महराजगंज : जेइ-एईएस के प्रति माध्यमिक शिक्षक भी होंगे जागरूक
महराजगंज:जापानी इंसेफलाइटिस व संभावित मस्तिष्क ज्वर के प्रभाव को जिले में कम करने के लिए परिषदीय विद्यालयों के बाद अब माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी जागरूक किया जाएगा। प्रारंभिक दौर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शिक्षकों को जानकारी दी जाएगी, इसके उपरांत शिक्षकों द्वारा जागरुकता पखवाड़ा आयोजित कर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को रोग से बचाव की दिशा में पहल की जाएगी। जिले में प्रत्येक वर्ष जापानी इंसेफलाइटिस व संभावित मस्तिष्क ज्वर के कारण बड़ी संख्या में नौनिहाल मौत के मुंह में चले जाते हैं। इस बार पूर्वांचल की बड़ी त्रासदी के रूप में माने-जाने वाले इस रोग पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए शासन ने पहले से ही कमर कस लिया है। शासन ने पहली अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलने वाले जेइ-एईएस टीकाकरण अभियान से पूर्व माध्यमिक शिक्षकों के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने का मन बनाया है। जागरुकता के क्रम में पहले माध्यमिक शिक्षकों को विशेष कार्यशाला के माध्यम से रोगों के बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके उपरांत शिक्षक संबंधित विद्यालयों में प्रभातफेरी व अन्य कार्यक्रमों के जरिये बच्चों को भी विद्यालय व घर पर साफ-सफाई अपनाने व रोगों से बचने के लिए किए जाने वाले प्रबंध की जानकारी दी जाएगी। ऐसा प्रयास करके जेइ-एईएस को जिले से पूरी तरह से मिटाने का प्रयास होगा।
---------
शिक्षकों को कराया जाएगा प्रशिक्षित: जि.वि.नि.
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि जेइ-एईएस जिले की बड़ी बीमारी के रूप में देखी जाती है। शिक्षकों के माध्यम से बच्चों व लोगों को जागरूक करने की जो योजना है उसे सफल बनाने में योगदान दिया जाएगा।