महराजगंज : बच्चों ने स्वयं की प्रार्थना, नहीं आए गुरुजी
जागरण संवाददाता, हरपुर तिवारी, महराजगंज: क्षेत्र ग्राम पंचायत कुड़वा उर्फ मुड़कटियां के कटहिया टोले में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी से बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को तो हद हो गई। जब दस बजे तक स्कूल में कोई शिक्षक नहीं पहुंचा, तो बच्चे स्वयं प्रार्थना करने के पश्चात बैठकर इंतजार करते रहे। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के लिए प्रधानाध्यापिका सोनिया शर्मा एवं शिक्षामित्र दूधनाथ की तैनाती की गई है।
रहमुद्दीन,समसुद्दीन, हैदरअली, हरिश्चंद, मुन्ना, बालकिशुन, मुनीब चौधरी, 1सुमेर चौधरी, चन्द्रिका पटेल, महातम पटेल, बुधन गौड़ आदि ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन शिक्षक निर्धारित समय से घंटे भर देर से आते हैं और पहले छुट्टी कर चले जाते हैं, जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।