महराजगंज : बच्चों के विकास में अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण
महराजगंज: फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा गोपलापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित एसएमसी द्वितीय सत्र के प्रशिक्षण का समापन रविवार को हुआ । जिसमें विद्यालय, अभिभावकों व बच्चों के भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजन गुप्ता ने कहा कि बच्चों के विकास में अभिभावक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। इस भूमिका के निर्वाह में स्कूल के साथ उनका अच्छा तालमेल और समन्वय वाला रिश्ता होना जरूरी है। एसएमसी प्रशिक्षण में शिक्षक, अभिभावक और बच्चे एक साथ मौजूद रहे। जिससे आपसी तालमेल के साथ ही विभिन्न जानकारी भी मिल सके। भीमसेन गौतम ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजना चाहिए जिससे उन्हें समुचित शिक्षा मिल सके। कार्यक्रम को बालमुकुंद मिश्र, प्रदुम्न ¨सह, प्रतिभा दुबे, जगदीश राम ने भी संबोधित किया, संचालन बंशीधर पांडेय ने किया। इस अवसर पर हमीदुल्लाह, शशिकांत, रीता देवी, आनंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।