महराजगंज : आठ दिवसीय प्रशिक्षण में आशाओं को दी गई जानकारी
महराजगंज: मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ¨सदुरिया अचल प्रशिक्षण केंद्र पर नए आशाओं के आठ दिवसीय प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण में आशाओं को उनके दायित्वों, कार्य, क्षेत्र के सर्वे, परिवार नियोजन सहित अन्य बेसिक जानकारी दी गई। ¨सदुरिया प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण देते हुए सीएचसी मिठौरा अधीक्षक डा. केपी ¨सह व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सदर भागवत ¨सह ने नए आशाओं के कार्य व दायित्व, गृह आधारित नवजात शिशु की देखभाल, मातृत्व मृत्यु दर कम करने, संस्थागत प्रसव व परिवार नियोजन को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि प्रसव होने के पश्चात 42 दिनो तक निर्धारित तिथि पर सात बार भ्रमण कर जच्चा-बच्चा की सुरक्षा का दायित्व आशा की जिम्मेदारी है। इसके लिए आशाओं को विभिन्न कौशल जैसे हाथ को साबुन से धोने के बाद बच्चे को छुना, बच्चे का हर भ्रमण के दौरान वजन करना, बच्चे का तापमान लेना व माताओं द्वारा सही ढंग से बच्चे को स्तनपान कराना, बच्चों को सुलाने के लिए साफ सुथरा कपड़े व बिस्तर का प्रयोग सहित आदि बातों की आशाओं को विशेष रुप से जानकारी दी गई। इसके अलावा अन्य बीमारियों के लक्षण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, क्षेत्र के सर्वे, डिलेवरी से जुड़ी बातों को भी बताया गया। प्रशिक्षण के उपरांत डा. केपी ¨सह ने सभी आशाओं को प्रमाण पत्र दिया। दो बैच में चल रहे इस प्रशिक्षण में इनके अलावा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मिठौरा उमेश शाही, सुग्रीव वर्मा, आनंद मोहन भी प्रशिक्षक के रुप में आशाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस प्रशिक्षण में मिठौरा, महराजगंज, फरेंदा, लक्ष्मीपुर, निचलौल व पनियरा की 26 आशाएं प्रतिभाग कर रही हैं, जिसमें इंद्रावती, हसीबुन, गीता, मंजू, अनिता, उर्मिला, शशिकला, रीना, संध्या, सीमा, सुनीता, पुनम देवी, प्रभावती देवी, दुर्गावती व पूजा आदि आशाएं मौजूद रहीं।