फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों की दशा सुधारने को शासन ने खोला पिटारा
जागरण संवाददाता, फतेहुपर : जिले के 80 उच्च प्राथमिक स्कूलों में टाट पट्टी में बैठने वाले छात्र-छात्राओं को शासन ने फर्नीचर का तोहफा दिया है। बेसिक शिक्षा के चयनित स्कूलों में डीएम की मुहर के बाद प्रति विद्यालय 1 लाख 56 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। वहीं शासन ने विद्युतीकरण और पेयजल की सुविधा के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप लगाने के लिए भी अलग से धन का आवंटन किया है।
बेसिक शिक्षा के समस्याग्रस्त विद्यालयों को उबारने के लिए सीधे शासन ने पोटली खोल दी है। शासन ने ऐसे विद्यालयों की सूची में चयन का अधिकार डीएम को सौंपा है।शासन की योजना के अनुसार जिले के 80 विद्यालयों को फर्नीचर मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत प्रत्येक विद्यालय के लिए 1 लाख 56 हजार रुपए विद्यालय के खाते में भेजी जाएगी। जिससे फर्नीचर का क्रय किया जाएगा। 80 विद्यालयों के चयन के लिए बीएसए ने डीएम के सामने पत्रावली प्रस्तुत कर दी है। इसके अलावा लंबे समय से खराब और जल निगम द्वारा निष्प्रयोज्य घोषित किए जा चुके 71 हैंडपंप विद्यालयों में नए लगाए जाएंगे। इसके लिए जल निगम को प्रत्येक हैंडपंप के अनुसार 72,500 रुपए मिलेंगे। इसी तरह विद्युतीकरण के अभाव के लिए 303 विद्यालयों के लिए धनवर्षा की गई है। प्रत्येक विद्यालय को कनेक्शन के लिए 6,955 रुपए दिए गए हैं। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पत्रावली तैयार कर ली गई है। जिसे डीएम के सामने प्रस्तुत किया गया है संस्तुति मिलते ही शासन के नियमानुसार क्रियान्वयन कराया जाएगा।