सिद्धार्थनगर : अचानक बिगड़ी तबियत मेडिकल कालेज रेफर, खंड शिक्षाअधिकारी के विरुद्ध दे रहे थे धरना, शिक्षामित्र विनय कुमार गुप्ता
सिद्धार्थनगर : बुधवार से ही बीएसए कार्यालय में धरना दे रहे शिक्षा मित्र विजय कुमार गुप्ता की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से उनको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया है। परिजन व संगठन के लोग उनको लेकर गोरखपुर जा रहे हैं। वह जोगिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय निपनिया में तैनात हैं। खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ वह आमरण अनशन पर बैठे थे।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यालय न खोलकर आवास से ही कार्यों का संपादन करने, अनुचर से व्यक्तिगत वाहन को चलवाने, नजदीक के विद्यालय में अध्यापकों की संख्या अधिक होने के बाद भी प्राथमिक विद्यालय नगरा न्याय पंचायत देवरा बाजार की एक सहायक अध्यापिका को प्राथमिक विद्यालय कान्हें कुसुम का चार्ज देने, समायोजित रहे शिक्षा मित्रों का अकारण मानदेय रोकने, सांसद, विधायक को शिकायती पत्र देने के बाद भी कार्रवाई न होने आदि से क्षुब्ध होकर वह अनशन पर बैठे थे। समर्थन में पहुंचे विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर ¨सह के हस्तक्षेप से मामला निपट गया था, और वह अनशन तोड़ने पर राजी हो गए थे। विधायक ने जैसे ही जूस का गिलास उनके मुंह से लगाया, वह चक्कर खाकर गिर पड़े और बेहोश हो गए। वहां मौजूद संगठन के लोग उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए और परिजनों को इसकी सूचना दी। गोरखपुर रेफर कर दिए जाने पर अभी वाहन आदि का इंतजाम कर ही रहे थे, कि परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे। संगठन के जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने दूरभाष पर बताया कि हम साथ ही है। उनको लेकर गोरखपुर जा रहे हैं। यदि बीईओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन द्वारा बीएसए कार्यालय का घेराव किया जाएगा।