महराजगंज : परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने तथा शिक्षा माफियाओं की गतिविधियों की निगरानी के लिए एसटीएफ को लगाया गया
महराजगंज: सरकार ने इस बार होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन व पारदर्शी ढंग से कराने की तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने तथा शिक्षा माफियाओं की गतिविधियों की निगरानी के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर स्थानीय अभिसूचना इकाई से जुड़े लोग निगरानी करेंगे।
शासन की मंशा को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में बनाए गए 103 केंद्रों पर नजर रखने के लिए पांच जोनल व 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया है। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को न्यूनतम पांच अथवा अधिकतम आठ केंद्रों पर नजर रखने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को केंद्रों पर बाहर से नकल रोकने के लिए भी जिम्मेदारी प्रदान की गई है। उनके सहयोग में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। केंद्रों पर प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश-पत्र के साथ पंजीकरण प्रमाण पत्र भी लाना होगा। परीक्षार्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों को परीक्षा अवधि में केंद्र के 200मीटर दायरे के बाहर रहना होगा। परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त शिक्षकों को पहचान-पत्र, आधार कार्ड को भी लाना होगा। जोनल अधिकारी व अन्य अधिकारियों को भी केंद्रों का नियमित दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए तैनात सभी सचल दल में एक सब इंस्पेक्टर व दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जो अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों पर जाएंगे तथा उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि जिले में निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए विभाग प्रयत्नशील है। परीक्षा कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी व केंद्र व्यवस्थापक निष्पक्ष परीक्षा में अपना सहयोग दें।