महराजगंज : विद्यालय परिसर में घूम रहे छुट्टा पशु, बच्चों संग शिक्षकों को भी डर लगा रहता है कि कहीं कोई जानवर उन्हें मार ना दे ।
महराजगंज: ब्लाक क्षेत्र के गड़ौरा बाजार में स्थित जूनियर हाई स्कूल में चहारदीवारी न होने के कारण विद्यालय में बराबर बाहरी पशुओं का आना जाना लगा रहता है । दीवार न होने से पूरे दिन आवारा पशु घूमते रहते हैं । जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है। कभी-कभी जब विद्यालय में प्रार्थना होता है तो उसी समय घास चरने के लिए बाहरी पशु आ जाते हैं । जिससे बच्चे डर जाते हैं । बच्चों संग शिक्षकों को भी डर लगा रहता है कि कहीं कोई जानवर उन्हें मार ना दे ।
स्कूल में पढ़ने वाली मीरा ,रेशमा ,कोमल ,वंदना अमरजीत ,राधा, गोपाल अखिलेश आदि ने कहा कि चहारदीवारी बन जाती तो बाहरी जानवर परिसर में नहीं आते । पशुओं के आवागमन के कारण विद्यालय में पढ़ाई नहीं हो पाती, वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता गौड़ ने कहा कि विद्यालय में चारदीवारी न होने से काफी परेशानी होती है । पालतू आवारा पशु दिन-रात परिसर में घूमते रहते हैं । इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई , लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।