महराजगंज : समान शिक्षा प्रदान कर बच्चों का करें सर्वांगीण विकास
महराजगंज: समावेशी गतिविधियों को विकसित कर बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। समाज में बालकों के सोचने व समझने का स्तर भिन्न होता है ऐसे में उनकी क्षमता को भांप कर उन्हें समान शिक्षा देना शिक्षकों का नैतिक कर्तव्य है। यह बातें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित शिक्षकों के समावेशी विषय के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्रशिक्षिका मनीषा लाल ने कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को समान शिक्षा प्रदान कर ही शिविर की सार्थकता को सिद्ध किया जा सकता है। प्रशिक्षक रामजी ने कहा कि शिक्षक दिव्यांग व सामान्य दोनो प्रकार के बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण वातावरण सृजित करें। बच्चों की क्षमता को आंकना शिक्षक का धर्म है,उनकी क्षमता को आंक कर रही उनमें समावेशी गतिविधियों को बढ़ाया जा सकता है। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षिका निधि ओझा, प्रतिभा राय, संयोगिता राजपूत, रेनू कोडवानी आदि ने शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए कहा कि यह वह माध्यम है जिससे सभी बच्चों को बेहतर ढंग से जानकारी मुहैया कराई जा सकती है।