परिषदीय विद्यालयों में विद्युतीकरण कराएं बीइओ
बदायूं : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। विका...
बदायूं : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। विकास क्षेत्रों के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूचनाएं संकलित की गईं। जल्द से जल्द शतप्रतिशत विद्यालयों में विद्युतीकरण, शौचालय व हैंडपंप की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। जिसकी सूचना जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक सहभागिता से सभी परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने का निर्देश दिया था। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर अनुपालन करने को कहा, इसके बाद भी कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। कई बार सूचनाएं मांगने के बाद भी उपलब्ध नहीं कराई गईं। तो सभी को कार्यालय तलब किया। बारी-बारी से विद्युतीकरण की जानकारी की। कहा कि विभाग से बजट न होने पर सामुदायिक सहभागिता का सहारा लिया जाएगा और सभी में विद्युतीकरण कर एलइडी लगवाई जाएंगी। विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति जानी। निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में शौचालय मरम्मत योग्य हैं, उनकी तत्काल मरम्मत कराकर चालू कराया जाएगा। अन्य की स्थिति की जानकारी विभाग को मुहैया कराएं।