महराजगंज : स्वच्छता को लेकर बच्चों को प्रेरित करें शिक्षक, बच्चों में विकसित करें अंग्रेजी की समझ
महराजगंज: ग्रामीण परिवेश में स्वच्छता को लेकर जागरुकता का अभाव है। शिक्षक परिषदीय स्कूल में स्वच्छता का माहौल विकसित करें तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में बच्चों को जानकारी दें। बच्चों को सफाई के प्रति प्रेरित किया जाए। यह बातें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को आयोजित स्वास्थ्य विषयक प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कही। प्रशिक्षक वरेश कुमार ने कहा कि बच्चों को स्वच्छता से जोड़ने के साथ-साथ उनके परिजनों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक किया जाए। प्रशिक्षक सत्यप्रकाश वर्मा ने कहा कि बाल्यावस्था में पोषण की कमी की वजह से बच्चों का अपेक्षित विकास नहीं हो पाता, इसलिए यह आवश्यक है कि सभी बच्चों को स्वस्थ होने में सहायक ¨बदुओं की जानकारी प्रदान करें। प्रशिक्षक शिवेंद्र श्रीवास्तव, शीतल मिश्रा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
बच्चों में विकसित करें अंग्रेजी की समझ
महराजगंज: बच्चों में अंग्रेजी की समझ विकसित करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। शिक्षक अपने प्रशिक्षण काल में मिले अनुभव को बच्चों के समक्ष प्रस्तुत करें। इससे उन्हें सरलता व सुगमता पूर्वक अंग्रेजी से जोड़ा जा सकेगा। यह बातें सदर बीआरसी में शनिवार को आयोजित अंग्रेजी विषय के आधारभूत प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक पंकज मौर्या ने कही।