बदायूं : परीक्षा केंद्र से हर तीसरे दिन बदले जाएंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट
बदायूं : बोर्ड परीक्षा को लेकर शासन ने सख्ती दिखाई है। हर परीक्षा केंद्र की कैमरे से निगरानी करने के साथ-साथ संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर खास नजर रहेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 12 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जहां तैनात होने वाले स्टेटिक मजिस्ट्रेट को हर तीसरे पेपर में अन्य परीक्षा केंद्र पर भेजने का निर्देश हुआ है। इसी तरह स्टेटिक मजिस्ट्रेट संवेदनशील केंद्रों पर लगातार बने नहीं रहेंगे।
नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए चौकसी तेज की जाएगी। संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए नूरपुर पिनौनी के जनता इंटर कॉलेज, गुलड़िया के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, ककराला के नगर पालिका इंटर कॉलेज, अब्दुल्लागंज के श्री सालिगराम आदर्श इंटर कॉलेज, वजीरगंज के नत्थेलाल सेवक इंटर कॉलेज, बदायूं शहर के अहिल्याबाई बीसी इंटर कॉलेज, बिसौली के कृषि अनुसंधान इंटर कॉलेज, लश्करपुर ओइया के हरिगंगा कन्या इंटर कॉलेज, भटपुरा के त्रिवेणी इंटर कॉलेज व रामेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज, उझानी के आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बगरैन के गौरी शंकर इंटर कॉलेज हैं। परीक्षा के दौरान अधिकारियों की विशेष नजर रहेगी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर सख्ती बरतेंगे।