बाराबंकी : अपमानजनक 'परीक्षा प्रश्न' पर शिक्षक लामबंद
बाराबंकी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा में 'प्राथमिक स्कूल के शिक्षक की अपने कर्तव्य के प्रति कामचोरी' का शिकायती पत्र डीएम के नाम लिखें, यह प्रश्न पूछे जाने को शिक्षकों ने अपमानजनक माना है। इस प्रश्नपत्र को परीक्षा में शामिल किए जाने को औचित्यहीन और बच्चों में शिक्षकों के प्रति गलत धारणा को पोषित करने वाला बताया जा रहा है। इसके विरोध में सोमवार को शिक्षकों ने लामबंद होकर कॉली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा है।
प्राथमिक शिक्षक संघ ¨नदूरा इकाई के तत्वावधान में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधी। ज्ञापन क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी को दिया। ज्ञापन में ब्लॉक अध्यक्ष अनिल ¨सह बघेल व ब्लॉक मंत्री सत्येंद्र भास्कर ने कहा कि यह प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों में मतभेद करने वाला प्रश्न है। माध्यमिक शिक्षा परिषद इस गलती के लिए माफी मांगे। डॉ. एमपी ¨सह, उपेंद्र मौर्य ने कहा कि ऐसे प्रश्नों से शिक्षकों में मतभेद पैदा होगा। प्रश्नपत्र निर्माण करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। संजय कुमार, मान्धाता ¨सह, अनीता, अंजनी, सत्य प्रकाश, राजू यादव, अखिलेश यादव, अनुपम श्रीवास्तव ने नाराजगी जताई संकल्प लेते हुए कहा कि भविष्य में वे लोग यूपी बोर्ड की परीक्षा का पूर्णतया बहिष्कार करेंगे। प्राथमिक शिक्षक इस अपमान का प्रतिकार लेकर रहेंगे। दूसरी ओर शिक्षक नेता संतोष कुमार वर्मा ने इसे ¨नदनीय बताया है। त्रिवेदीगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ त्रिवेदीगंज के ब्लाक शाखा के पदाधिकारियों की ओर से संयुक्तरूप से बोर्ड परीक्षाओं के बहिष्कार करने का निर्णय लिया। काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करने वालों में रामयश विक्रम, आदित्य प्रताप ¨सह, सुनील वर्मा, हेमन्त यादव, रामकुमार मंत्री, रमाशंकर शुक्ला, लल्लूराम आर्य, राजेश वर्मा, शिवराज ¨सह, मधुरमोहन, सरिता रावत, सपना ¨सह, अजय कृष्ण, सुशील यादव, रमेश ¨सह, विजय बहादुर वर्मा सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।