इलाहाबाद : यूपी बोर्ड में अब अगले वर्ष से हर विषय की होगी सिर्फ एक परीक्षा
विजय सक्सेना, अमर उजाला, इलाहाबाद । माध्यमिक शिक्षा परिषद ( यूपी बोर्ड ) अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर रहा है। इसके बाद वर्ष 2019 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी विषयों की एक-एक परीक्षा होगी। ऐसा होने पर हाईस्कूल की परीक्षाएं 10 से 12 दिन में जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अधिकतम 15 दिन में पूरी हो जाएंगी। इसका फायदा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को ज्यादा होगा। उन्हें एक ही प्रश्न पत्र के लिए तैयारी करनी होगी।
खास यह कि इसमें नौंवी और 11वीं के प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। 10वीं और 12वीं जो पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा, बोर्ड परीक्षा में उसी से संबंधित सवाल शामिल किए जाएंगे, जबकि अभी तक बोर्ड परीक्षा में नौवीं और 11वीं के भी पाठ्यक्रम को शामिल करके प्रश्न पत्र तैयार होते हैं। नए शैक्षिक सत्र के लिए एनसीईआरटी की किताबों का प्रकाशन भी शुरू हो गया है और यह किताबें मार्च के अंत तक बाजार में उपलब्ध हो जाएंगी।